बर्थडे स्पेशल: इन फिल्मों से शक्ति को मिली बॉलीवुड में पहचान

853 0

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर का आज जन्मदिन है और वो 67 साल के हो गए हैं। शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1952 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। चाहे ‘अंदाज अपना-अपना’ फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में ‘आंखें निकाल कर गोटियां खेलने’ की बात कहें या चालबाज फिल्म में ‘मैं एक नन्हा सा, प्यारा सा छोटा सा बच्चा हूं’, वह पर्दे पर जिस भी किरदार में आए उन्होंने शानदार अभिनय के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें :-फिल्म ‘साहो’ समीक्षकों की उम्मीदों पर नहीं उतरी खरी, लेकिन दर्शकों का क्रेज अभी भी बरकरार 

आपको बता दें साल 1983 में उन्हें फिल्म हिम्मतवाला और हीरो जैसी फिल्मों में काम मिला। इसके बाद उन्होंने गोविंदा और कादर खान जैसे एक्टर्स के साथ फिल्म राजा बाबू में काम किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला।

ये भी पढ़ें :-फिल्म स्त्री 2 बनाने की गुपचुप तरीके से तैयारियां शुरू, लीड किरदार करने वाली अभिनेत्री ने कही ये बात 

जानकारी के मुताबिक शक्ति को फिल्म ‘कुर्बानी’ और ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में पहचान मिली और इन फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने ‘हिम्मतवाला’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में भी विलेन के किरदार निभाए लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को कॉमिडी किरदारों के लिए तैयार किया और कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार भी निभाए।

Related Post