बॉलीवुड डेस्क। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का फैन्स बेसब्री से इंतजार है। यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वॉर के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक फाइट सीन्स डाले गए हैं।
This #WAR has 2 sides! #TeamHrithik or #TeamTiger Which side are you on? #WarTrailer #HrithikvsTiger @iHrithik @iTIGERSHROFF @vaaniofficial #SiddharthAnand @War_TheFilm https://t.co/3NRCkvBlpD
— Yash Raj Films (@yrf) August 27, 2019
ये भी पढ़ें :-टीवी के ये दो सितारे जेटली के रिश्तेदार, निधन की खबर सुनते ही ऐसी हुई हालत
आपको बता दें फैन्स की एक्साइटमेंट को ध्यान में रखते हुए मंगलवार यानी आज को फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्शन-थ्रिलर ट्रेलर में वाणी कपूर का ये बोल्ड अंदाज चार चांद लगाता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड जीतकर रचा नया इतिहास, अनुपम समेत इन स्टार्स ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक पहली बार इस फिल्म से साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।कुछ दिन पहले ही वॉर का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर भी एक्शन से भरपूर था जिसमें ऋतिक और टाइटर के बीच जंग छिड़ी हुई दिख रही थी। 53 सेकंड की इस क्लिप की शुरुआत में ही ये साफ कर दिया गया है कि इसमें ऋतिक और टाइगर एक-दूसरे के खिलाफ हैं।