जानें कैसे देशी घी आपकी खूबसूरती में लगा देगा चार चांद

650 0

लखनऊ  डेस्क। देशी घी के यूं तो कई फायदे हैं लेकिन देशी घी स्किन के लिए भी सबसे अच्छा है। इसके सेवन से तो त्वचा में निखार आ ही जाता है, लेकिन कई और तरीके हैं, जो खूबसूरती को बढ़ाने में बढ़े फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं कैसे –

ये भी पढ़ें :-मूंगफली खाने में जितनी है स्वादिष्ट, उतनी ही इन बीमारियों को रखती है कोसों दूर 

1-झुर्रिया दूर करने में मददगार: देशी घी की कुछ बूंदे लेकर झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय से झुर्रियां कम होने के साथ ही स्किन भी हेल्दी होगी।

2-आंखों के नीचे काले घेरे/डार्क सर्किल: अगर आपके डार्क सर्किल हैं तो सोने से पहले आंखों के नीचे देशी घी लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। कुछ दिनों में आप काले घेरे से मुक्ति पा जाएंगे।

3-देशी घी का फेसपैक बनाएं: चेहरे को निखारने के लिए भी देशी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बड़ी चम्मच बेसन पाउडर में कुछ बूंदे देशी घी और दूध की मिलाकर पेस्ट बना लें और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।

4-ड्रायनेस को ऐसे दूर भगाता है देशी घी: देशी घी की कुछ बूंदे मलाई में मिला लें। दोनों का मिश्रण बनाने के बाद इसे चेहरे या हाथ-पैरों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद पानी से स्किन धो लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार ऐसा करें।

Related Post

पीएम और राहुल की अपील

लोकसभा चुनाव 2019: देशवाशियों से पीएम -राहुल की अपील, बेहतर भविष्य के लिए करें वोट

Posted by - April 11, 2019 0
नई दिल्ली। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह…