नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर आज पूरा देश श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। बता दें कि आज से ठीक एक साल पहले 16 अगस्त को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अटल जी की पहली पुण्यतिथि पर महान गायिका लता मंगेशकर ने भी अपनी सुरीली आवाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपनी आवाज में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता शेयर की है।
Mere pita samaan purva pradhan mantri Bharat Ratna pujaneey Atal Bihari Vajpayee ji ki pratham punyatithi pe main unko koti koti pranam karti hun. https://t.co/aAeWakI3OF
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 16, 2019
गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया है कि मेरे पिता समान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर, मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं।
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए अपनी सुरीली आवाज में एक कविता पढ़ी है। उन्होंने बोला कि आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है। आदमी न छोटा होता है, न बड़ा होता है। आदमी सिर्फ आदमी होता है। पता नही इस सीधे सपाट सत्य को दुनियां, क्यों नही जानती और अगर जानती है, तो मन से क्यों नहीं मानती।
फिल्म ‘लाल कप्तान’ का टीजर रिलीज , नागा साधु के लुक में ऐसे दिखे सैफ
बता दें कि जय जवान,जय किसान और जय विज्ञान का नारा देने वाले अटलबिहारी वाजपेयी की शख्सियत किसी चमत्कारी पत्थर से कम नहीं थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की जनता और राजनीति को समर्पित कर दिया था। भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
1924 में 25 दिसम्बर को जन्मे वाजपेयी जी शिक्षक के परिवार से ताल्लुक रखते थे। वाजपेयी के विरोधी और दुश्मन न के बराबर थे। यहां तक कि उन्होंने इंदिरा गांधी को मां दुर्गा बताया था और अपनी ही पार्टी के सहयोगियों की व्यापक निंदा भी की थी।