अक्षय कुमार को स्टार बनाया है उनके डेडिकेशन ने निहारिका रायज़ादा

897 0

टैलेंटेड अभिनेत्री निहारिका रायजादा, जो अपनी अपकमिंग फिल्म “सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली है, मानती है की अक्षय कुमार जो आज इतने बड़े स्टार है वो सिर्फ और सिर्फ उनके डेडिकेशन की वजह से है ।

 

अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद अब रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। जिसमें निहारिका रायजादा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

 

अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए निहारिका ने कहा, “अक्षय के साथ काम करना मेरे लिए बहोत बड़ी बात है, फिटनेस और स्टंट के लिए उनका डेडिकेशन अमेजिंग है। सूर्यवंशी की शूटिंग के दौरान, उनके हाथ काफी ज़ख़्मी  हुए थे, लेकिन वह नहीं रुके। उनका डेडिकेशन ही उन्हें स्टार बनाता है।”

 

टीम ने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के एक्शन शेड्यूल को पूरा किया। रोहित शेट्टी के साथ काम करना किसी के लिए भी सपना सच होने जैसा है, लेकिन निहारिका के पास उत्साहित होने के लिए एक अलग ही रीजन हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे डायरेक्टर 3 चीजों में वर्ल्ड क्लास के हैं। वह जानते है कि वह क्या चाहते है। फ़्रेमिंग में उनके एंगल आउटस्टैंडिंग हैं, और वह सेट पर सभी अभिनेताओं के साथ बहोत अच्छे से पेश आते है। उनकी फिल्में हमेशा सुपर-हिट रही हैं, और मैं गारंटी देती हूं कि सूर्यवंशी भी उनमें से एक होगी।”

 

निहारिका ने टीम के साथ हैदराबाद में काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “हैदराबाद बहुत ही वेलकमिंग और खूबसूरत शहर है। मैंने हैदराबादी बिरयानी खाने को इंज्वाय किया और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों से मिलने का भी मौका मिला। यहाँ का मशहूर मोन्यूमेंट  चारमिनार पूरी तरह से देखने लायक है। लेकिन जहाँ मैं रुकी हुई थी वहां से वह बहुत दूर था।

 

रामोजी फिल्म सिटी में हम अपनी फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। रामोजी फिल्म सिटी बहुत ही बड़ी जगह है। शूटिंग के अलावा रामोजी को थीम पार्क रिसोर्ट गेटअवे के रूप में भी देखा जा सकता है।

 

सूर्यवंशी में अक्षय के अलावा  कैटरीना कैफ, नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर भी हैं।

 

फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी।

Related Post

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा व निक ने बॉलीवुड गाने पर किया देसी डांस, वीडियो वायरल

Posted by - February 15, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं, जिससे वह सुर्खियों में आ जाती हैं।…
कोरोना खौफ

आपका वोट कीमती है, यह चुनाव आपके परिवार के अगले पांच साल निर्धारित करता है -अनुपम खेर

Posted by - April 11, 2019 0
नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज…