AK Sharma

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए एके शर्मा, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

122 0

सिद्धार्थनगर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) मंगलवार को सिद्धार्थनगर जनपद पहुंचकर जिले के बीएसए ग्राउण्ड (जिला कारागार के सामने) में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Samuhik Vivah) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।

सिद्धार्थनगर जनपद में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Samuhik Vivah) योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस विवाह कार्यक्रम में 706 जोड़ों की शादी पूरे विधि विधान एवं परम्पराओं व रीति-रिवाजों का पालने करते हुए करायी गयी। वर-वधू के इन जोड़ों में 637 हिन्दू जोड़े तथा 69 मुस्लिम जोड़े शामिल थे।

जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बीएसए ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व प्रेरणा से इतना विशाल व भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका मैं साक्षी बना। जिला प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की और हिन्दू-मुस्लिम के लड़के-लड़कियों को मिलाकर 706 जोड़ो की शादी सकुशल सम्पन्न करायी गयी।

AK Sharma

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, असहायों व निर्धनों की बेटियों की शादी कराने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Samuhik Vivah) योजना संचालित की जा रही है, जिससे कि एक गरीब की पुत्री के भी हाथ पीले हो सकें और सम्मान के साथ अपने पति के साथ विदा होकर ससुराल जा सके।

उन्होंने कहा (AK Sharma) कि यह एक ऐसा शादी समारोह होता है, जिसमें जिले के शीर्ष अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ वर-वधू के रिश्तेदार, माता-पिता शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं और उनके उज्ज्वल जीवन की कामना करते हैं साथ ही वर-वधू के विवाह के साक्षी भी बनते हैं।

प्रभारी मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Samuhik Vivah) योजनान्तर्गत 51 हजार रूपये विवाह में खर्च किये जाते हैं, जिसमें 35 हजार रूपया नगद खाते में भेजा जाता है। 10 हजार रूपये की सामग्री दी जाती है। 600 रूपये का अतिरिक्त सामान वधू को प्रदान किया जाता है।

कार्यक्रम में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, चेयरमैन गोविन्द माधव, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ वर-वधू के माता-पिता, नाते-रिश्तेदारों सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Post

CM Yogi

अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता नहीं: मुख्यमंत्री

Posted by - January 2, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह…
192 elderly people were sent to old age home

विभिन्न जनपदों में ठंड में ठिठुरते 192 वृद्धजनों को पहुंचाया गया वृद्धाश्रम

Posted by - January 28, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश में जारी भीषण शीतलहर को देखते हुए निराश्रित वृद्धजनों (Elderly People) को सम्मानजनक जीवन देने के लिए योगी…
Amrit Abhijat

सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा: अमृत अभिजात

Posted by - July 29, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के शहरों को साफ सुथरा बनाने तथा नगरीय व्यवस्था में सुधार कर नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिए…