UPPCL

विद्युत उपभोक्ताओं से सम्पर्क के लिए शुरू हुआ ‘फोन घुमाओ अभियान’

222 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL)  एवं सम्बन्धित वितरण निगम प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। इसी के तहत विद्युत उपभोक्तओं (Electricity Consumers) की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, विद्युत कार्मिकों और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर सम्बन्ध तथा विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष मूल्य प्राप्त करने के उद्देश्य से सितम्बर माह में ‘फोन घुमाओ’ (Phone Ghumao) अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा।

ताकि बेहतर हो सके प्रदेश की विद्युत व्यवस्था

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) अध्यक्ष डा. आशीष गोयल (Ashish Goyal) के अनुसार, उपभोक्ता हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उनसे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्पर्क करके उनकी विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं। साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि वे विद्युत उपयोग के सापेक्ष अपना विद्युत बिल (Electricity Bill) समय से जमा करें जिससे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सके। इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के तहत यह अभियान प्रारम्भ किया गया है।

अधिकारी से लेकर संविदा कर्मी तक सभी करेंगे फोन

इस अभियान में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक, निदेशक तथा वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं से फोन पर सम्पर्क करेगे। इसी तरह सभी डिस्काम के निदेशक तथा डिस्काम मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 15 उपभोक्तओं से सम्पर्क करेंगे।

इसी तरह मुख्य अभियन्ता वितरण, उपखण्ड अधिकारी वितरण तथा अवर अभियन्ता वितरण 30 उपभोक्तओं से फोन मिलाकर उनसे जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्हे समय से अपना विद्युत बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) 35, अधिशाषी अभियन्ता वितरण 50, टेक्नीशियन तथा एसएसओ 50, संविदा कर्मी 20 तथा जोन, मण्डल, खण्ड, मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकरी एवं कर्मचारी 20 उपभोक्ताओं से फोन पर सम्पर्क करेंगे।

ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से मिला हुनर को सम्मान

अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसमें निर्देशित किया गया है कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा नियमित अनुश्रवण किया जाए।

Related Post

Iintegrated CCTV

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा गाजियाबाद, पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरे होंगे इंटीग्रेट

Posted by - November 23, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार प्रदेश की समस्त जनता को नागरिक सुविधाएं देने…
आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव

मॉब लिंचिंग पर गठित कमेटी देगी आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव : अमित शाह

Posted by - December 4, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा कहा कि सरकार ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की…
CM YOGI

UP में धारा 144 लागू, चुनाव प्रचार में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा होने पर होगी कार्रवाई

Posted by - April 5, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गई है। यूपी…