PM E Vidya program

बच्चों का लर्निंग आउटकम निखारेंगे 5 DTH टीवी चैनल्स, योगी सरकार ने किया शुभारंभ

162 0

लखनऊ। यूपी के बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में पीएम ई विद्या कार्यक्रम (PM E Vidya program) के तहत 5 डीटीएच टीवी चैनल्स की शुरुआत कर दी है। यह चैनल्स शनिवार से डीडी फ्री डिश तथा डिश टीवी पर निःशुल्क उपलब्ध हो गए हैं। इस नई पहल के माध्यम से अब बच्चे विद्यालय के साथ घर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए तौर तरीके सीखने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 17 मई, 2020 को पीएम ई-विद्या कार्यक्रम (PM E Vidya DTH Channels)  का शुभारंभ किया गया था। यह टीवी पर सीखने के संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों के घरों तक उनकी भाषा में पूरक शिक्षा उपलब्ध कराता है।

कक्षा और विषयवार शैक्षिक वीडियोज का होगा प्रसारण

निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (Director, State Council of Educational Research & Training) की ओर से डायट प्राचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पीएम ई विद्या डीटीएच चैनल्स (PM E Vidya DTH Channels) के शुभारंभ की जानकारी दी है। इसके अनुसार, पीएम ई-विद्या वन क्लास वन चैनल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को 5 डीटीएच चैनल आवंटित किए गए हैं, जिसमें कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों हेतु कक्षावार और विषयवार शैक्षिक वीडियोज का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भी उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वीडियो डीटीएच टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे।

हर समस्या का मिलेगा समाधान

पीएम ई-विद्या कार्यक्रम (PM E Vidya program) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में कक्षा 1-12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री का प्रसारण 24X7 रूप से डीटीएच चैनल्स पर किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साप्ताहिक रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए लाइव प्रसारण के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा हो सकेगा।

योगी सरकार ने सेफ सिटी परियोजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी

इन चैनल्स के माध्यम से प्रतिदिन नवीन विषयवस्तु के प्रसारण के साथ-साथ उसका रिपीट टेलीकास्ट 24X7 चलेगा। इससे बच्चे विषयवस्तु को आसानी से समझ सकेंगे तथा शिक्षकों को भी विभिन्न विषयों को विभिन्न तरीकों से पढ़ाने की जानकारी होगी। यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को उन्नत बनाने में सहायक होगी।

इन 5 चैनल्स से सीखेंगे बच्चे

पीएम ई विद्या के अंतर्गत प्रदेश को आवंटित 05 डीटीएच टीवी चैनलों का विवरण इस प्रकार है…

चैनल का नंबर                            चैनल का नाम               क्लास
1. डीडी पीएम ई विद्या यूपी 173     प्रीपेरेटरी स्टेज               आंगनवाड़ी/प्री स्कूल, क्लास 1 & 2
2. डीडी पीएम ई विद्या यूपी 174     फाउंडेशनल स्टेज          क्लास 3, 4 & 5
3. डीडी पीएम ई विद्या यूपी 175     मिडिल स्टेज                   क्लास 6, 7 & 8
4. डीडी पीएम ई विद्या यूपी 176      स्टेज-1 (सेकेंडरी)          क्लास 9 & 10
5. डीडी पीएम ई विद्या यूपी 177      स्टेज-2 (सेकेंडरी)          क्लास 11 & 12

Related Post

शरद पवार से बैठक के बाद बोले प्रशांत किशोर – कोई तीसरा या चौथा मोर्चा नहीं कर सकता 2024 में बीजेपी का मुकाबला

Posted by - June 22, 2021 0
प्रशांत किशोर का यह बयान अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सियासी गलियारों…
CM Yogi

एम सैंड को करें प्रोत्साहित, नदी तंत्र की परिस्थितिकी को करें संरक्षित

Posted by - August 3, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की और…