मथुरा । प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने संस्कृति विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया।
दीक्षांत समारोह के पश्चात राज्यपाल ने संस्कृति विश्वविद्यालय के परिसर में प्रदेश के मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma), सांसद हेमा मालिनी, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय आदि के साथ वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिए पौधे वितरित किए।
उन्होंने पौधारोपण कर आमजन व नवयुवकों को पर्यावरण संरक्षण एवम् प्रकृति के संतुलनके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी की सहभागिता से मथुरा जनपद में 35 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष आज 30.24 लाख पौधे रोपे गए। पौधरोपण में मथुरा जनपद के जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी, नवयुवक, आमजन ने पूर्ण समर्पण के साथ पौधों का रोपण किया और लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया।