AK Sharma

शहरों में विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नही: एके शर्मा

172 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि सभी निकाय बरसात से पहले अपने यहाँ के नाले नालियों की सफ़ाई कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कराएं, जहाँ कहीं पर भी नाले नालियों के निर्माण में तकनीकी ख़ामिया या चोक होने की समस्या हो, उसे भी शीघ्र ही ठीक कराया जाए, जिससे की बरसात के दौरान कहीं पर भी जल निकासी में समस्या न हो तथा लोगों को जल भराव का सामना न करना पड़े। इसके लिए मैनपॉवर, मशीनों व उपकरणों का सही से प्रयोग कर समय रहते व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुधारे। सभी निकाय अपने आस पास की निकायों से बेहतर तालमेल बनाकर संसाधनों का सही से उपयोग करें। ज़रूरत पड़ने पर आपस में मदद भी करें।

नगर विकास मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) आज जल निगम के फील्ड हास्टल संगम में निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की और साफ-सफाई को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी 762 निकायों में सुबह 5ः से 8ः बजे के बीच होने वाली नियमित साफ-सफाई में कही पर भी ढ़िलाई न बरती जाए। नवगठित व नवविस्तारित निकायों में विकास कार्यों को प्रमुखता से कराया जाए। विभागीय योजनाओं का लाभ लोगों को समय से मिले, इसके प्रयास किए जाए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये जाने वाले कार्यों से संबंधित प्रस्ताव को शीघ्र निकाय निदेशालय में भेजने को कहा। शहरों में विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नही है।

May be an image of 6 people, people studying, chest of drawers, office and text

उन्होंने निकाय निदेशक  नितिन बंसल को निर्देश दिये कि डीसीसीसी के माध्यम से निकाय कार्यों की, की जा रही मानीटरिंग की निगरानी करें तथा विगत एक सप्ताह के कार्यों की रिपोर्ट भी निकायों से मगायें। उन्होंने कहा कि अभी वाराणसी में हुई जी-2 की बैठकों में नगर निगम द्वारा की गई तैयारियों, व्यवस्थापन, सुन्दरीकरण के कार्यों की विदेशियों ने प्रशंसा की। बहुत ही कम समय में नजदीकी अन्य निकायों के सहयोग से वाराणसी शहर को सुंदर बनाया गया। इसी प्रकार सभी निकाय समन्वय बनाकर कार्य करें।

एके शर्मा (AK Sharma)  ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई हेतु उपलब्ध टोल फ्री नं-1533 को सभी निकायों में संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए तकनीक का अधिक से अधिक सहारा लेकर कार्य किया जाए। उन्होंने  निकायों में सभासदों/पार्षदों की बैठक कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को जानने और इसके समाधान के लिए प्रयास करने को भी कहा। उन्होंने नगरीय निकाय की निदेशक नेहा शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की और वर्तमान में नियुक्त किये गये निकाय निदेशक  नितिन बंसल जी को शुभकामनाएं दी।

गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेज वृद्धि को पूरा करने में जुटी योगी सरकार

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने सम्भव के तहत सभी निकायों से जुड़ी शिकायतों की राज्यव्यापी जनसुनवाई भी की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं शिकायतकर्ता से वर्चुअल बात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। आज की जनसुनवाई में उन्होंने जलभराव, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, गंदे पानी की आपूर्ति, गृहकर, जलकर दस्तावेज म्यूटेशन, नाला-नालियों की सफाई, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि समस्याओं को सुनकर समाधान कराया। अधिकांशतः लो-लैण्ड एरिया में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकालने के भी निर्देश दिए। जहां भी आवश्यक हो ड्रेनेज सिस्टम बनाने तथा तात्कालिक राहत में जलनिकासी हेतु पम्पिंग सेट स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को हरहाल में बेहतर सुविधायें प्रदान करना हैं, जनहित के कार्यांे में किसी भी प्रकार की कोताही न हो।

जनसुनवाई में गोरखपुर के शिकायतकर्ता आरपी सिंह ने पिछले 9 महीने से पानी न आने की समस्या से परेशान थे। इसी प्रकार मुरादाबाद के योगेश सैनी कालोनी में गंदा पानी जमा होने, लखनऊ के जनाब खान दुबग्गा सब्जी मंडी के पास सीवर लाइन चोक होने से हो रही परेशानी, बहराइच के दीपक वास्तव जलभराव की समस्या, गाजियाबाद के फरमान स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतों का समाधान किया गया।

AK Sharma

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने सम्भव के तहत सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को प्रत्येक सोमवार को प्रातः 1 बजे से जनसुनवाई करने तथा प्रत्येक मंगलवार को सभी नगर निगमों के नगर आयुक्तों द्वारा नियमित जनसुनवाई करने के निर्देश दिए और शिकायतों का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करने को कहा। जिससे कि गम्भीर समस्यायें ही उच्चस्तर की जनसुनवाई आ सके। बाकी का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। उन्हांेने जनसुनवाई के लिए चिन्हित स्थानों का पहले से ही व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा, जिससे कि लोगों को पहुंचने में समस्या का सामना न करना पड़े।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात, सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी वर्चुअल प्रतिभाग किये। सचिव नगर विकास  रंजन कुमार, नगरीय निकाय निदेशक  नितिन बंसल, अपर निदेशक डा असलम अंसारी बैठक में मौजूद थे।

Related Post

या तो किसान रहेंगे या सरकार’, टिकैत बोले- केंद्र ने कॉरपोरेट्स को किसानों की लूट का रास्ता दिया

Posted by - June 22, 2021 0
कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी के साथ ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक बार…
Supplementary budget of Rs 17,865 crore presented in UP assembly

योगी सरकार ने सदन में प्रस्तुत किया 17,865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

Posted by - December 17, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाधारहित विकास को अनवरत जारी रखने के लिए योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय…