UPNEDA

UPNEDA ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

175 0

लखनऊ। UPNEDA द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस-2022 (Energy Conservation Day) के अवसर पर आज UPNEDA मुख्यालय, लखनऊ के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर ऊर्जा संरक्षण के विजेताओं एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सचिव UPNEDA नीलम ने राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2022 के विजेताओं एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चे अब ऊर्जा बचत हेतु काफी रुचि ले रहे हैं और ये प्रतियोगिताएं उन्हें ऊर्जा बचत के बारे में और ज्यादा सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

सचिव UPNEDA ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगों एवं संस्थानों को संबोधित करते हुए कहा कि ’आप सब लगातार ऊर्जा की खपत में कमी लाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं ऊर्जा दक्षता और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना करती हॅू’। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों विशेषकर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का आवाह्न करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बताए गए ऊर्जा संरक्षण संदेश को अपने आस-पास के समाज में प्रसारित करते हुए अन्य को भी ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करें एवं इस दिवस के मूल उद्देश्य को पूर्ण करने में UPNEDA को सहयोग प्रदान करें।

UPNEDA

इसके पूर्व यूपीएसडीए प्रभारी तथा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने यूपीनेडा द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण क्षे़त्र में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की एवं सबसे अपील की कि अपने औद्योगिक परिसर के भवनों को ईसीबीसी के अनुसार ऊर्जा दक्ष भवन बनायें तथा अपने आवासीय भवनों का निर्माण करते समय भी ऊर्जा दक्षता के प्राविधानों को ध्यान में रखा जाये। उद्योगों एवं संस्थानों के लिए आयोजित राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार निम्न वर्गों में प्रदान किए गए:

  • रेलवे वर्क्स शाप,
  • सीमेंट,
  • पेपर एण्ड पल्प,
  • होटल,
  • क्लोर एल्कली,
  • रिफाइनरी,
  • एल्यूमिनियम,
  • आयरन व स्टील,
  • पैट्रोकैमिकल,
  • डिस्कॉम्स
  • थर्मल पावर प्लाण्ट
  • ज़ोनल रेलवेज एवं
  • -फर्टिलाइजर

विद्यार्थियों के लिए पेन्टिग प्रतियोगिता निम्न वर्गों हेतु आयोजित की गईः

श्रेणी 1: कक्षा 3 से 5 तक – विषय ‘‘घर में ऊर्जा बचत कैसे करें‘‘

श्रेणी 2: कक्षा 6 से 8 – विषय ‘‘ऊर्जा बचत के सितारे दोस्त हमारे‘‘

श्रेणी 3: कक्षा 9 से 11 – विषय ‘‘भारत को नेट जीरो बनाने में ऊर्जा संरक्षण का योगदान‘‘

अन्त में गिरीश कुमार, सीनियर एनर्जी कन्सलटेण्ट द्वारा सचिव यूपीनेडा, अतिथिगण, प्रतिभागियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Post

पंजाब में हुआ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिली गृह मंत्रालय की कमान

Posted by - September 28, 2021 0
चंडीगढ़। पंजाब में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। पंजाब…