लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (Chandrasekaran) ने शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर शिष्टाचार भेंट की। औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने अपनी इस भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश के बदलते परिदृश्य पर खुलकर बात की। साथ ही उत्तर प्रदेश में निवेश के संकेत भी दिए।
सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, इस दौरान चंद्रशेखरन ने लखनऊ में अगले साल जनवरी माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी टाटा की उपस्थिति दर्ज करा कर निवेश करने की इच्छा जताई है। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास पर भी चर्चा हुई।
भव्यता के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार
उल्लेखनीय है कि टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ऑटो मोबाइल, एविएशन के सेक्टर्स में है मजबूत उपस्थिति है।