Health Services

उत्तर प्रदेश को अब बोलिए ‘स्वस्थ प्रदेश’

282 0

लखनऊ। स्वस्थ प्रदेश, खुशहाल प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का दिया यह नारा प्रदेश की स्वास्थ्य (Health) व्यवस्था के प्रति उनके चिंतन को दर्शा रहा है। हाल ही में योगी ने गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया और प्रदेश में 4600 हेल्थ एटीएम (Health ATM) लगाने का संकल्प लिया है। वहीं, 23 सितंबर को चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में आयुष्मान पखवाड़ा मनाने की तैयारी की जा रही है।

अगले तीन माह में प्रदेश के सभी 4600 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने के बाद गांव का व्यक्ति भी केंद्र पर जाकर 5 मिनट में 59 से अधिक जांच करा सकेगा, वह भी निःशुल्क, बिना भागदौड़ के। हेल्थ एटीएम (Health ATM)  में वजन, पल्स रेट, जैसी सामान्य जांच के साथ ही कार्डियक, ब्लड शुगर, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड जैसी महत्वपूर्ण जांच भी हो जाएगी। इसकी जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजकर उचित चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकेगा।

आरोग्य मेले में 11.35 करोड़ मरीजों का इलाज

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने फरवरी, 2020 में आरोग्य मेले की शुरुआत की थी। शुभारंभ के बाद से अब तक आयोजित 61 मेलों में 11 करोड़ 35 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज इलाज करा चुके हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब परिवारों को मिला है। ये आरोग्य मेले रविवार के दिन संचालित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन छुट्टी के दिन पीएचसी पर जाकर अपना स्वास्थ्य चेक-अप करा सके। अब तक हुए 61 आरोग्य मेलों में से 1.74 लाख गंभीर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया गया।

65 मेडिकल कॉलेज किए जा रहे संचालित

एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज की नीति के तहत हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य गतिमान है। प्रदेश में अब तक कुल 65 मेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। वहीं, 22 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का संचालन हो रहा है।

6.51 करोड़ को मिला आयुष्मान कार्ड

23 सितंबर को आयुष्मान योजना के 4 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन चार वर्षों में प्रदेश में 6.51 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जा चुका है। इसके तहत लाभार्थी को 05 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।

कोविड मैनेजमेंट में अव्वल

उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन को डब्ल्यूएचओ और नीति आयोग के अलावा ऑस्ट्रेलिया-कनाडा जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने सराहा है। यूपी ने पूरे देश के सामने कोरोना प्रबंधन का एक मॉडल पेश किया। आज उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में अब तक 38.11 करोड़ निःशुल्क कोविड टीकाकरण हो चुका है। अब तक सभी वयस्क नागरिकों को 100 प्रतिशत प्रथम डोज और 99.9 प्रतिशत द्वितिय डोज दी जा चुकी हैं। 3.61 करोड़ वयस्कों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी हैं। 15-17 वर्ष के किशोर-किशोरियों में प्रथम डोज शत प्रतिशत और द्वितिय डोज 93.9 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इसी तरह 12-14 वर्ष के बच्चों में प्रथम डोज शत प्रतिशत और द्वितिय डोज का कवरेज 91.2 प्रतिशत है।

शिशु-मातृ मृत्यु दर में सुधार

प्रदेश में बीते साढ़े पांच वर्ष में लगभग 84 प्रतिशत बच्चों ने कुशल स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में जन्म लिया है। वहीं शिशु मृत्यु दर के मामले में 18 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गयी है। पहले उत्तर प्रदेश में लगभग 67 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होता था, जिसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। योगी सरकार से पहले प्रदेश में शिशु मृत्यु दर 78.1 प्रतिशत थी जो अब घटकर 59.8 प्रतिशत हो गई है। उत्तर प्रदेश में एनीमिया प्रभावित महिलाओं की संख्या में 5.1 प्रतिशत की कमी आयी है। प्रदेश में सामान्य से कम वजन के बच्चों के मामलों में 7.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 3.7 प्रतिशत से ज्यादा है। 12 से 23 माह के 69.67 प्रतिशत बच्चों का पूरा टीकाकरण हुआ है। प्रदेश का लिंगानुपात भी बेहतर हुआ है। यहां पहले प्रति 1 हजार पुरुषों पर 995 महिलाओं थीं, लेकिन अब प्रति 1 हजार पुरुषों पर 1017 महिलाएं हैं।

इंसेफेलाइटिस से मुक्त हुआ पूर्वांचल

प्रदेश में एईएस-जेई वायरस के खिलाफ संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के परिणामस्वरूप पूर्वांचल क्षेत्र दिमागी बुखार (इंसेफलाइटिस) के कहर से मुक्त हुआ है। अब इस बीमारी से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है। 1977 से 2017 तक 40 वर्षों में 50 हजार मासूमों की मौत इंसेफलाइटिस से हो गई थी। 2017 के बाद से धीरे-धीरे इस पर नियंत्रण पाया गया।

सभी जिला अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा

उत्तर प्रदेश सरकार सभी जिला अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। करीब 54 जनपदों के 55 चिकित्सालयों में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

माफियाओं पर हो कठोर कार्रवाई: सीएम योगी

24 घंटे दौड़ रहीं एंबुलेंस

राज्य सरकार 24 घंटे और सातों दिन एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही है। कुल 2270 एंबुलेंस इस समय सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

प्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धियां

– प्रदेश के सभी 4600 पीएचसी में लगाए जा रहे हैं हेल्थ एटीएम

– 11.35 करोड़ से ज्यादा लोगों का आरोग्य मेले में हो चुका है इलाज

– देश में सबसे ज्यादा 38 करोड़ टीकाकरण करके उप्र ने बनाया कीर्तिमान

– 6.51 करोड़ प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड के जरिए मिल रहा 5 लाख का बीमा कवर

– 65 जिलों में मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर-रायबरेली में एम्स हो रहे संचालित

Related Post

Yogi Cabinet

योगी कैबिनेट में 44 प्रस्ताव हुए पास, तीन बड़े शहरों के सीमा विस्तार को मंजूरी

Posted by - June 25, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई। बैठक में…
CM Yogi

सीएम योगी का सख्त निर्देश, गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्वेष फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Posted by - January 25, 2024 0
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के…
UP panchayat Chunav

यूपीः इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार, देर से शुरू हो पाया मतदान

Posted by - April 26, 2021 0
ळखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (up panchayat election) के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच…
AK Sharma

नगर विकास मंत्री का बड़ा बयान, बोले- OBC आरक्षण के पक्ष में है योगी सरकार

Posted by - December 27, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव-2022 (Nikay Chunav) के सम्बंध इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा निकाय…