Table Tennis

CWG: Table Tennis में भारत ने जीता गोल्ड, लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी मेंस टीम

303 0

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG) में टेबल टेनिस (Table Tennis) में भारत का पहला मेडल आ गया। मंगलवार 2 अगस्त को हुए फाइनल में भारत ने पुरुषों के टीम इवेंट्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरमीत देसाई के सिंगल्स में 3-0 की जीत के साथ ही भारत ने सिंगापुर को इस फाइनल में 3-1 से हराकर अपने खिताब का बचाव किया।

भारत ने 2018 के गोल्ड कोस्ट CWG में दूसरी बार इस इवेंट का गोल्ड जीता था और अब तीसरी बार भारत ने गोल्ड जीत लिया है।

पूरे इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में भी अच्छी शुरुआत की। ग्रुप स्टेज में पहले ही सिंगापुर को 3-0 से भारतीय टीम हरा चुकी थी, लेकिन फाइनल मुकाबला एकदम अलग साबित हुआ।

भारत के लिए हरमीत देसाई और जी साथियन की जोड़ी ने डबल्स का अपना मुकाबला 3-0 से जीतकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत की उम्मीदें अपने सबसे अनुभवी और CWG इतिहास के सबसे सफल भारतीय पैडलर अचंता शरत कमल पर थीं। सिंगल्स मुकाबले में अचंता कड़ी टक्कर के बावजूद 4 गेम तक चले मैच में 1-3 से हार गए।

CWG: भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और पदक, विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर

मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था और अब भारत को दूसरे सिंगल्स में दमदार वापसी की जरूरत थी। जी साथियन इस मैच के लिए उतरे लेकिन पहले ही गेम में वह हार गए। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अगले तीनों गेमों में जोरदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच जीता और भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया।

सीम योगी ने कुश्ती दंगल के विजेताओं को किया सम्मानित

Related Post

CM Yogi

अंचिता शेउली ने बेहतरीन प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ाया: सीएम योगी

Posted by - August 1, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इंग्लैण्ड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेल-2022 (CWG) में वेटलिफ्टर…