लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा (AK Sharma) आज रविवार 03 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कान्क्लेव 2022’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री के0 पी0 मलिक तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री बनाने के ‘RACE’ अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है।