Container

कंटेनर डिपो में आग लगने से बड़ा धमाका, 35 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

384 0

ढाका: दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव में एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (Container Depot) के तेल टैंक में भीषण आग (Fire) लगने से हुए विस्फोट (Ecplosion) में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। इस विस्फोट में 450 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह हादसा शनिवार रात चटगांव के सीताकुंडा इलाके में हुआ। मृतकों में डिपो के कर्मचारी, दमकलकर्मी और पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।

अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक चटगांव से सीताकुंडू की दूरी 40 किलोमीटर है। अग्निशमन सेवा के अधिकारी फारुक हुसैन शिकदार का कहना है कि दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

झांसी में महिला की गला रेतकर हत्या, पति पर मुकदमा दर्ज

स्थानीय निवासियों ने कहा कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चटगांव के सिविल सर्जन मोहम्मद इलियास हुसैन ने कहा कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई घायलों की हालत बेहद गंभीर हैं। घायलों में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

शहीद पथ पर भीषण सड़क हादसे में दो लोग जिंदा जले

Related Post

Mercedes

मंत्री ने खरीदी 10 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज कार, इस देश में मचा हाहाकार

Posted by - June 20, 2022 0
इस्लामाबाद: बढ़ती महंगाई के बीच एक शानदार मर्सिडीज-बेंज Mercedes-Benz car 4MATIC सैलून ने पाकिस्तानी सरकार (Pakistani government) को मुश्किल में…