नई दिल्ली। इंडियन एरोज (Indian Arrows) ने शुक्रवार को इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग (IWL) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए माता रुक्मणी एफसी (Mata Rukmani FC) के खिलाफ 8-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
मिडफील्डर प्रियंगका नाओरेम ने चार गोल किए, जबकि फॉरवर्ड अपर्णा नारजारी और सुनीता मुंडा ने दो-दो गोल किया।
इस मुकाबले में इंडियन एरोज (Indian Arrows) ने बेहतरीन शुरूआत की। मैच के 11वें मिनट में ही अपर्णा नारजारी ने गोल कर एरोज को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद प्रियंगका ने 25वें और 42वें मिनट में लगातार दो गोल करके एरोज की बढ़त 3-0 कर दी।
सुनीता ने दूसरे हाफ के पांच मिनट पहले ही गोल कर अपनी टीम की बढ़त 4-0 कर दी। मैच के 49वें मिनट में प्रियंगका ने अपनी हैट्रिक पूरी की और एरोज को 5-0 से आगे कर दिया। मैच के 61वें मिनट में प्रियंगका ने अपना चौथा गोल कर अपनी टीम को 6-0 से आगे कर दिया। अगले मिनट में ही सुनीता ने एरोज के लिए सातवां गोल किया।
एमएस धोनी : 130 रन से नीचे के किसी भी लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल
अपर्णा ने मैच के 66वें मिनट में गोल कर एरोज की बढ़त 8-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के बाद इंडिया एरोज आठ मैचों में 16 अंकों के साथ लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।