Site icon News Ganj

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से पहले 9 नई नीतियां जारी होंगी

Rising Rajasthan Global Investment Summit

Rising Rajasthan Global Investment Summit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) की मेजबानी करने को तैयार है। इस दृष्टि से राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार निवेश अनुकूल 9 नई नीतियों की लॉन्चिंग करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपति एवं स्टेक होल्डर्स की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित कन्वेंशन हॉल में इन नवीन नीतियों की लॉन्चिंग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने के लिए राजस्थान एमएसएमई नीति-2024, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन नीति, राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024, एकीकृत क्लस्टर विकास योजना, राजस्थान AVGC & XR नीति-2024, राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2024, राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024, राजस्थान खनिज नीति-2024 और राजस्थान एम-सेण्ड नीति-2024 का हाल ही हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन किया गया था।

प्रदेश की आर्थिक प्रगति, रोजगार सृजन और सामाजिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई ये नीतियां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले निवेश के परिपक्व होने का मजबूत आधार बनेंगी।

एमएसएमई नीति -2024

राजस्थान एमएसएमई नीति-2024 के माध्यम से प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण पर अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी, तकनीकी उन्नयन और गुणवत्ता प्रमाणन में सहायता मिलेगी। यह नीति स्थानीय उद्योगों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगी।

निर्यात संवर्द्धन नीति-2024

नई नीति निर्यातकों को दस्तावेजीकरण, तकनीकी अपग्रेडेशन और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी के लिए मदद करेगी। इससे लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और राजस्थान के उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकेंगे।

एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) नीति

राज्य के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए यह नीति लाई जा रही है। इससे उत्पादकों को वित्तीय सहायता और एकीकृत बुनियादी ढांचा मिलेगा, जिससे उनकी क्षमता संवर्धन के साथ-साथ आय में बढ़ोतरी होगी।

पर्यटन इकाई नीति-2024

पर्यटन इकाई नीति-2024 में इको टूरिज्म यूनिट, फिल्म सिटी, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होटल हाउसिंग, इनडोर/आउटडोर प्ले जोन, एकीकृत पर्यटन विलेज, मोटल/वे-साइड सुविधाएं, रिसोर्ट हाउसिंग, ग्रामीण पर्यटन इकाई और पर्यटन स्टार्ट-अप्स जैसी 24 इकाइयों को शामिल किया गया है। पुरानी नीति में सिर्फ 16 पर्यटन इकाइयां ही परिभाषित थीं। नई नीति से पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024

यह नीति राजस्थान को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लाई जा रही है। एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 से सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

खनिज नीति-2024

खनिज नीति-2024 से राज्य की जीडीपी में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़ेगी। यह नीति 2046-47 तक एक करोड़ रोजगार सृजित करने और खनिज क्षेत्र से सालाना राजस्व को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।

एम-सेण्ड नीति -2024

निर्माण कार्यों में खनिज बजरी के स्थान पर एम-सेण्ड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह नीति लागू की गई है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ निर्माण लागत में कमी आएगी।

क्लस्टर विकास योजना

राज्य में क्लस्टर आधारित विकास के जरिए शिल्पकारों और लघु उद्योगों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित कर कच्चा माल, प्रशिक्षण और उत्पाद परीक्षण की सुविधा दी जाएगी।

AVGC & XR नीति-2024

एनीमेशन, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए यह नीति लागू की गई है। इससे युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

Exit mobile version