नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 84 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये चार हजार से अधिक लोगों का पता लगा लिया गया है, जिन्हें निगरानी में रखा जा रहा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल 84 हो गयी
यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की तैयारियों की मीडिया ब्रीफिंग में दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल 84 हो गयी है जिनमें से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
Special Secretary, Ministry of Health: Out of the total 84 positive cases in the country, 10 people have fully recovered & been discharged. Contact tracing of these cases has led to the identification of over 4000 contacts who have been put under surveillance. #Coronavirus https://t.co/Y1TPJFKYBY pic.twitter.com/2CvteWVd6f
— ANI (@ANI) March 14, 2020
विराट कोहली ने दी कोरोना वायरस से एहतियात बरतने की सलाह
एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान से भारतीय छात्रों को लेकर आएगी
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में इस समय पूरी तरह तैयार प्रयोगशालाओं की संख्या 52 कर ली गई है। केन्द्र सरकार विदेशों में रह रहे भारतीयों को लेकर काफी सावधान है। महान एयरलाइंस की एक फ्लाइट ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर आज रात मध्य रात्रि मुंबई पहुंच जाएगी। इसके अलावा एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान से भारतीय छात्रों को लेकर आएगी।
Sanjeeva Kumar, Special Secretary, Ministry of Health: A Mahan Air flight will be bringing back Indian passengers from Iran. The flight will land in Mumbai at midnight today. Another special flight of Air India will be flying today to bring back Indian students from Italy. pic.twitter.com/MwJN7a9cb9
— ANI (@ANI) March 14, 2020
श्री कुमार ने कहा कि भारतीय नागारिकों को गैर जरूरी विदेश यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है और जिन देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले अधिक हैं या जहां इसके असर से मरने वालों की रिपोर्ट बार-बार मिल रही हैं, वहां की यात्रा नहीं करने की लोगों को सलाह दी गई है।