Site icon News Ganj

81 साल पुराने हॉकी टूर्नामेंट की वापसी छह साल बाद हुई

Hockey tournament

Hockey tournament

भोपाल: राष्ट्रीय खेल हॉकी (National sport hockey) का इंतजार कर रहे लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी है कि छह साल बाद फिर से देश में वापसी करने जा रहा है। सबसे पुराने हॉकी टूर्नामेंट (Hockey tournament) में से एक औबेदुल्ला खां (Obaidullah khan) हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आज सोमवार यानी (21 मार्च) से भोपाल में होने वाला है। साल 1931 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन औबेदुल्ला खां गोल्ड कप के रूप में हुआ था। वहीं 2016 में आखिरी बार इसका आयोजन हुआ था।

तुलसी नगर के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन आज सोमवार को सुबह 11:30 बजे हुआ। मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें : इस दिन राज्यसभा की पांच सीटें होंगी खाली, रेस में क्रिकेटर का नाम आगे

12 टीमें हिस्सा लेंगी

टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें इंडियन ऑयल, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन रेलवे, एमपी हॉकी अकादमी, आर्मी इलेवन, सीएनजी, जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज चेन्नई, पंजाब पुलिस, इंडियन नेवी, आर्मी ग्रीन, सेंट्रल सेक्रिटेरियट और मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन शामलि हैं।

यह भी पढ़ें : ITR भरने की आखरी तारीख करीब, जानें अब तक क्यों नहीं मिला रिफंड

Exit mobile version