उत्तर प्रदेश पुलिस के लखनऊ कमिश्नरेट में 6 ACP का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत विभूतिखण्ड, आलमबाग, मोहनलालगंज, कृष्णानगर और ट्रैफिक में तैनात 6 ACP का तबदला कर के नयी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
विभूतिखण्ड में तैनात ACP स्वतंत्र सिंह को कृष्णानगर भेजा गया
आलमबाग में तैनात रहे दिलीप कुमार सिंह को मोहनलालगंज सर्किल में मिली तैनाती
प्रवीण मालिक को मोहनलालगंज से विभूतिखण्ड सर्किल का मिला चार्ज
हरीश सिंह भदौरिया को कृष्णानगर से गोसाईगंज भेजा गया
विक्रम सिंह को ट्रैफिक से ACP आलमबाग मिला चार्ज
सैफुदीन बेग को ट्रफिक में भेजा गया