Site icon News Ganj

बंगाल चुनाव के आखिरी चरण में 1 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग

Bangal Election

Bangal Election

कोलकाता। बंगाल में डेढ़ महीने बाद आज के बाद थम जाएगा चुनावी शोर। कुल 35 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। ये बंगाल चुनाव का आखिरी चरण हैं, इसके बाद दो मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे। वहीं उत्तर कोलकाता में हिंसा की खबरें हैं। इधर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी संग वोट डाला।

कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में दोपहर 1 बजे तक 56.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग बीरभूम जिले में 60.08 फीसदी हुई है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में 58.89 फीसदी, कोलकाता उत्तर में 41.58 फीसदी और मालदा में 58.78 फीसदी वोटिंग हुई है।

बंगाल के आखिरी चरण में अबतक 38 फीसदी वोटिंगकोरोना संकट के बीच बंगाल (Bengal elections) के आखिरी चरण में सुबह 11 बजे 37.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग मालदा जिले में 41.58 फीसदी हुई है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, कोलकाता उत्तर में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई है। भीषण गर्मी और कोविड महामारी के बावजूद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं।
Exit mobile version