Varanasi encounter

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल

465 0

वाराणसी। जिले के रामनगर क्षेत्र स्थित लंका मैदान में बीती देर रात एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ (Police Encounter in Varanasi)  में 50 हजार का इनामी डकैत वीरेंद्र सिंह घायल हो गया। घायल डकैत वीरेंद्र को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

वाराणसी के रामनगर में बीती रात एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ (Police Encounter in Varanasi) में 50 हजार का इनामी डकैत वीरेंद्र सिंह घायल हो गया। वीरेंद्र सिंह के खिलाफ गोरखपुर और देवरिया जिले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

वीरेंद्र पर गोरखपुर और देवरिया में दर्ज हैं कई मुकदमें

जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया जनपद के रसड़ा थाना के छिबही क्षेत्र निवासी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ गोरखपुर और देवरिया जिले से कई मुकदमे दर्ज हैं। वह ईंट भट्ठों पर डकैती के कई मामलों में वांछित था। इनामी बदमाश वीरेंद्र के मुताबिक उसके गिरोह का सरगना छोटक है।

रात डेढ़ बजे हुई मुठभेड़

मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे पुलिस और एसटीएफ की वाराणसी इकाई को सूचना मिली कि इनामी बदमाश वीरेंद्र रामनगर के लंका मैदान की ओर आ रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरेबंदी की तो वीरेंद्र फायरिंग करने लगा जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें वीरेंद्र के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

इस संबंध में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि वीरेंद्र गोरखपुर देवरिया के वांछित बदमाश है। वीरेंद्र ने देवरिया गोरखपुर, मऊ एवं बलिया सहित कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

Related Post

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
CM Yogi

‘आत्मरक्षा’ प्रशिक्षण दिलाकर बालिकाओं को सशक्त बना रही योगी सरकार

Posted by - October 14, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत परिषदीय बालिकाओं को सशक्त बनाने के…