इस उम्र के पुरुषों को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन

43 0

उम्र के अलग-अलग पड़ाव में हमारी पसंद और नापसंद बदलती है, ठीक उसी तरह शरीर की जरूरतें भी बदलती रहती हैं। शरीर को उम्र के हर पड़ाव पर खाने की अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है, ताकि वह ठीक तरह से चल सके।

40 साल (40+) की उम्र के बाद शरीर में कई दिक्कतें आने लगती हैं, थकान जल्दी होती है और आप जीवन के परिपक्वता भरे चरण में प्रवेश कर जाते हैं। हड्डियों में कैल्शियम की कमी होने लगती है, बाल सफेद होने लगते हैं। तो आइए, आज हम बताते हैं कि इस उम्र के बाद क्या

बटर

इसमें कोलेस्ट्रॉल और ट्रांसफैट की मात्रा कहीं ज्यादा होती है जिस कारण शरीर में एक्स्ट्रा फैट बढ़ जाता है। बेहतर होगा कि आप इसके सेवन से दूर रहें।

ज्यादा नमक

बढ़ती उम्र से बीपी बढ़ने की समस्या हो जाती है, इसलिए कम मात्रा में नमक खाएं। आपका दिल और गुर्दे सलामत रहेंगे।

ज्यादा चीनी

ज्यादा चीनी कभी भी फायदेमंद नहीं होती इसलिए आप 35 के बाद चीनी का सेवन कम कर दें। इससे डायबि‍टीज का खतरा बहुत कम हो जाता है।

ऑयली फूड

ऑयली खाने से शरीर में वसा की अधिकता हो जाती है, इस कारण आपको ज्यादा वर्कआउट करना पड़ता है।

ज्यादा वाइन

ज्यादा वाइन सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। इससे दिल और लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है।

कैफीन

35 की उम्र के बाद तनाव ज्यादा रहता है, ऐसे में कैफीन को चाय या कॉफी के रूप में पीना आपके लिए और घातक साबित हो सकता है।

सफेद ब्रेड

सफेद ब्रेड मैदे से बनी होती है जिसको खाने से पेट में कब्ज या अपच की समस्या हो सकती है।

चावल

चावल खाने से भी बचें। इनमें माढ़ की मात्रा ज्यादा होती है। ब्राउन राइस का सेवन करें, इसमें फाइबर और विटमिन ज्यादा मात्रा में होते हैं।

अचार

कहते हैं कि आम का अधिक खट्टापन पुरुषों की शक्‍ति के लिए हानिकारक होता है। पुरुषों को आम का अचार नहीं खाना चाहिए। आम के अचार से सेवन से भी पुरुष क्षमता कम हो सकती है।

Related Post

कोविड-19 से जंग

कोविड-19 से जंग : CSIR-CIMAP ने एलडीए व लखनऊ पुलिस को सौंपा हर्बल प्रोडक्ट

Posted by - April 18, 2020 0
लखनऊ। कोविड-19 की महामारी की लड़ाई में सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं है। संस्थान के निदेशक…

वैक्सिंग के बाद छोटे बाल से हैं परेशान, तो ऐसे दूर करें समस्या

Posted by - March 5, 2024 0
जल्दी-जल्दी में वैक्सिंग (Waxing) कराने से अक्सर छोटे-छोटे बाल रह जाते हैं। जिन्‍हें इनग्रोन हेयर कहते हैं। हममें से अधिकांश…