इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका

530 0

आगामी श्रीलंका दौरे के लिए युवा भारतीय टीम को चुना गया है। शिखर धवन की अगुवाई में इस टीम को मेजबान टीम के खिलाफ 3 वन डे और 3 t20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसलिए अक्टूबर में होने वाले t20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए दौरा अहम माना जा रहा है। क्योंकि t20 वर्ल्ड कप से पहले ये भारत की आखिरी लिमिटेड ओवर सीरीज होगी। इस दौरे के लिए टीम के कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया था कि सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देना मुश्किल रहेगा। ऐसे में यह तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

पहले खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल। देवदत्त काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में भी देवदत्त ने आरसीबी के लिए खेलते हुए सबको काफी प्रभावित किया है। यही वजह है उन्हें श्री लंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साल 2020 में देवदत्त आरसीबी का हिस्सा बने थे। अपने पहले ही सीजन में देवदत्त ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए। अपने इसी फॉर्म को देवदत्त ने 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार रखा। पडिक्कल ने रेकॉर्ड लगातार 4 शतक जड़े। आईपीएल 2021 में भी देवदत्त ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। हालांकि श्री लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही बतौर ओपनिंग जोड़ी पहली पसंद होंगे पर t20 सीरीज में देवदत्त को मौका मिल सकता है।

दूसरे खिलाड़ी हैं तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। वरुण की खासियत है कि वो एक जी ओवर में 6 अलग अलग गेंदें डाल सकते हैं। आईपीएल 2020 में वरुण ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वरुण को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया। हालांकि फिटनेस समस्याओं के कारण वरुण ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू नहीं कर सके। आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वरुण के पास टॉप क्वालिटी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने का अनुभव है। ऐसे में संभव है की उन्हें श्री लंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिले।

तीसरे हैं बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया। 2021 में के आईपीएल में डेब्यू करते हुए चेतन ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेतन ने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए। घरेलू क्रिकेट में चेतन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनकी गेंदों में वैरिएशन है जो श्रीलंका में टीम इंडिया के काम आ सकती है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में सकारिया के रूप में एक मात्र लेफ्ट आर्म पेसर है। ऐसे में उन्हें श्री लंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

Related Post

Susheel Chandra,Aadhar

आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ने का नियम जल्द होगा लागू, मुख्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

Posted by - May 14, 2022 0
नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा (chief election commissioner Susheel Chandra) ने कहा कि सरकार आधार कार्ड (Aadhar Card)…
nadda

सहयोगी दलों के साथ सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा : नड्डा

Posted by - January 19, 2022 0
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (Nadda) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन…
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी बोले- अमीरों पर लगना चाहिए ज्यादा टैक्स

Posted by - January 9, 2020 0
नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने एक न्यूज चैनल के साथ खास…
भारत बचाओ रैली

भारत बचाओ रैली : सोनिया गांधी बोलीं- अंधेरनगरी और चौपट राजा जैसा माहौल

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि…
IED Blast

बर्फ फैक्ट्री का कंप्रेसर फटने से मजदूर की मौत, परिवार समेत संचालन फरार

Posted by - May 13, 2022 0
मुजफ्फरपुर। मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सांढा डंबर गांव में बर्फ फैक्ट्री(Factory) का कंप्रेसर(Compressor) गुरुवार की फट गया। विस्फोट इतना…