देश में कोरोना से बचाव लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारतीय रेल भी अब धीरे-धीरे टपटरी पर लौट रही है . मार्च में होली का त्योहार है. इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों के लिए निकलते हैं. इसी के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने इसी महीने से कुछ पुरानी ट्रेन के साथ 32 नई ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है. आइये जानते हैं नई ट्रेनों की क्या है पूरी सूची.
रिलायंस जियो दिग्गज कंपनियों को पछाड़ बना दुनिया का पांचवां स्ट्रॉंगेस्ट ब्रांड
नई ट्रेनों की लिस्ट:
03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी
03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी
03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे खुलेगी
लाइलाज बीमारी भी नहीं तोड़ सकी स्निग्धा का हौसला, बना रहीं हैं तरक्की की राह
03024- गया-हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज) 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी
03002- सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 13.40 बजे खुलेगी
03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलेगी
03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे रवाना होगी
03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी
03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी
बजट 2021 में महिलाओं को नहीं मिला कुछ ख़ास
03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 9 बजे खुलेगी
03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी
02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे खुलेगी
02336, लोकमान्य तिलक (टी)- भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी
03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल 5 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी
03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 8.55 बजे रवाना होगी
03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, अब बनेगी इंदिरा गांधी
03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम 3 बजे गोंडा से रवाना होगी
03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी
03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी
03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी
03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
होली के त्योहार को देखते हुए रेल मंत्रालय के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी . होली से कुछ दिन पहले से ही लोग अपने घर जाना शुरू कर देते है जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से घर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.