City Bus Overturns

हरियाणा में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर पलटी ओवरलोड सिटी बस, स्कूली बच्चों समेत 30 घायल

124 0

पिंजौर। पंचकूला के पास पिंजौर के नोलटा गांव के पास सोमवार सुबह रोडवेज की बस (City Bus Overturns) पलट गई। बस में क्षमता से कहीं ज्यादा करीब 100 लोग सवार थे जिसमें से अधिकतर स्कूलों के बच्चे थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़क बताया जा रहा है।

हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए पहले पिंजौर के सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से बाद में करीब 20 लोगों को सेक्टर छह नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक महिला की हालत गंभीर है।

हादसे में बस के कंडक्टर को भी चोट आई है। लोगों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोग भरे थे। इसी के चलते चालक खराब सड़क पर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट (City Bus Overturns) गई।

SDRF ने 11 लोगों को किया रेस्क्यू, सीएम धामी बोले- हर परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा हूं

जानकारी के अनुसार, ये बस कालका आ रही थी। इस रूट पर केवल यही एक बस (City Bus) चलती है इसलिए इसमें आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी जाते हैं। वहीं आम लोग भी इसी से जाते हैं।

100 से ज्यादा लोग थे सवार

लोगों के अनुसार, 34 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस (City Bus) में करीब 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से लगभग 80 विद्यार्थी थे। वहीं मामले में बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Related Post

अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका

मस्जिद के लिए दूसरी जगह मंज़ूर नहीं, SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा AIMPLB

Posted by - November 17, 2019 0
लखनऊ। अयोध्या फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने के मसले पर रविवार को ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल…