भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,352 नए मामले सामने आने के बाद देश में मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,29,03,289 हो गई. वहीं, लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के जेरे इलाज मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, इंफेक्शन से 366 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का तादाद बढ़कर 4,39,895 हो गई। वहीं, देश में ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद बढ़कर 3,99,778 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.22 फीसदी है।
India reports 45,352 new #COVID cases, 34,791 recoveries & 366 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry; recovery rate at 97.45%
Active cases: 3,99,778
Total recoveries: 3,20,63,616
Death toll: 4,39,895Total vaccination: 67,09,59,968 pic.twitter.com/1p6womc7fI
— ANI (@ANI) September 3, 2021
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 10,195 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.45 फीसदी है। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट:, कोरोना के कारण 11वीं की परीक्षा पर लगाई अंतरिम रोक!
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है। विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।