23 thousand people disliked 'Ishq Kamal' song

 ‘सड़क 2’ का गाना ‘इश्क कमाल’ हुआ रिलीज़, अब तक 23 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

1048 0

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इंटरनेट पर बॉलीवुड के बारे में छिड़ी इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट में लोग स्टार किड्स और महेश भट्ट को लगातार निशाना बना रहे हैं। वही ‘सड़क 2’ के प्रति लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट के साथ, किन लोगो पर लगाया यौन उत्पीड़न का मामला

इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, अलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर अदाकारी निभा रहें है। आज यानि बुधवार को इसका एक गाना ‘इश्क कमाल’ रिलीज़ हुआ है। इस गाने को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहें है।

सोनी म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल से ‘सड़क 2’ के ‘इश्क कमाल’ गाने को जारी किया है। सड़क 2 के ट्रेलर की तरह ही इस गाने को भी लाइक से अधिक डिसलाइक मिले हैं।

सुशांत सिंह मामले में CBI की टीम मुंबई जाकर करेंगी जांच

जब से यह गाना रिलीज़ हुआ है तब से इस गाने को एक लाख 55 हजार लोग देख चुके हैं। इसमें से केवल 10 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है, लेकिन 23 हजार लोग इसे अब तक डिसलाइक कर चुके हैं। इस गीत को सुनीलजीत और शालु वैश ने लिखा है। सुनीलजीत ने ही इसे अपना म्यूजिक दिया है। जावेद अली ने इस गीत को गाया है।

Related Post

फिल्म 'गुलाबो-सिताबो'

‘गुलाबो-सिताबो’ की राइटर पर लगा चोरी का आरोप, बयान जारी कर रखा अपना पक्ष

Posted by - June 6, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ एक जबरदस्त विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई…