Site icon News Ganj

यूपी में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 208 और मरीजों की मौत

CORONA in UP

CORONA in UP

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के मामलों में वृद्धि के बाद रविवार को कमी दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी के 35,614 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 208 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,614 नए मामले सामने आए जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,86,625 हो गई।

देश में एक दिन में मिले 3.49 लाख कोरोना संक्रमित

उन्होंने कहा कि महामारी से 208 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,165 हो गई है।प्रसाद ने दावा किया कि शनिवार को दर्ज किए गए रिकॉर्ड मामलों की तुलना में आज करीब ढाई हजार मामले कम आए।  उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच की संख्या बढ़ी है और संक्रमण दर में कमी आई है तथा संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी बढ़ी है।

राज्य में शनिवार को महामारी से सर्वाधिक 223 मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण के 38,055 नए मामले पाए गए थे। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 199 मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण के 37,238 नए मामले सामने आए थे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के जहां 35,614 नए मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 25,633 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शनिवार को 23,231 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 7,77,844 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव के अनुसार राज्य में इस समय कुल 2,97,616 कोविड रोगी उपचाराधीन हैं जिनमें 2,42,311 मरीज पृथक-वास में और 6,447 निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। बाकी मरीजों का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.29 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.97 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को एक दिन में 2.25 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी।

 

Exit mobile version