लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने को लालायित युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) कॉलेजों (aided college) में 19,405 पदों की शिक्षक भर्तियां इसी सप्ताह शुरू हो रही हैं। यह भर्तियां तीनों तरह के एडेड कॉलेजों में होनी हैं, केवल पदनाम और अर्हता आदि में ही भिन्नता है। दो भर्तियों की तारीखों की ऐलान पहले ही हो चुका है और तीसरी भर्ती का संशोधित विज्ञापन आने का वादा खुद बोर्ड अध्यक्ष प्रतियोगियों से कर चुके हैं। तीनों ही भर्तियों की राह लंबे समय से देखी जा रही है।
UP के एडेड कॉलेजों में 19,405 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, इसी सप्ताह से शुरू होगी प्रक्रिया

teacher vaccancy in up