महाराष्ट्र: सूत्रों से खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच केंद्र सरकार ने शिवसेना (Shiv Sena) के 15 बागी विधायकों को सुरक्षा देने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को ‘Y+’ श्रेणी के सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। केंद्र की तरफ से इन नेताओं के दफ्तरों पर हुए हमले को देखते हुए फैसला लिया गया है।
केंद्र की तरफ से जिन नेताओं को Y+ सुरक्षा दी गई है। उनके नाम है रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन को सुरक्षा प्रदान की जाती है।