कोरोनावायरस से 149 की मौत

भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 149 की मौत, 5194 संक्रमित

842 0

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही यह 5194 पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही संक्रमण के कारण अब तक 149 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 773 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 5194 मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 773 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक इसके 5194 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 35 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 149 हो गया है। अभी तक कोरोना संक्रमित 402 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में काफी वृद्धि हुयी है।

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने बॉलीवुड के दिहाड़ी कर्मियों को दिए छह करोड़

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की मौत हुयी और 270 लोग संक्रमित हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा सूची के अनुसार देश में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 1000 को पार कर चुका है। वहां अब तक 1018 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 64 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की मौत हुयी और 270 लोग संक्रमित हुए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 73 लोग संक्रमित पाये गये और दो और लोगों की मौत हुयी

दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 690 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुयी है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 576 लोग संक्रमित हैं और नौ लोगों की मौत हुयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 73 लोग संक्रमित पाये गये और दो और लोगों की मौत हुयी। तेलंगाना में अब तक 364 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुयी है। केरल में 336 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 328 लोग संक्रमण के शिकार हैं और अब तक तीन लोगों की मौत हुयी है।

मात्र दो दिन में इस दवा से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों की उम्मीद

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है और दो लोगों की मौत हुुयी

सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 326 लोग संक्रमित हैं और तीन लोगों की मौत हुयी है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 305 और कर्नाटक में 175 लोग संक्रमित हैं तथा दोनों राज्यों में चार-चार लोगों की मौत हुई है। आंध्र में पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हुयी।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है और दो लोगों की मौत हुुयी है।

मध्य प्रदेश में 229 और गुजरात में 165 लोग संक्रमित हैं तथा दोनों राज्यों में 13-13 लोगों की मौत हुई

मध्य प्रदेश में 229 और गुजरात में 165 लोग संक्रमित हैं तथा दोनों राज्यों में 13-13 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में चार और गुजरात में एक और व्यक्ति की मौत हुई। इसके अलावा पंजाब में सात, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post