देश में 24 घंटों में मिले कोरोना के 13,451 नए केस, 585 मरीजों की मौत

382 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 13,451 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 585 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4,55,653 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 14,021 मरीज ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1,62,661 है। वहीं, 13,451 नए मामलों के आने के बाद देश में अबतक कोरोना के 3,42,15,653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3,35,97,339 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

वैक्सीन का आंकड़ा 103 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना रिकवरी रेट अबतक के सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंचते हुए 98.19 प्रतिशत हो गया है। इस समय देश में एक लाख 62 हजार 661 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। यह 242 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख पांच हजार 962 कोविड टेस्ट किए गए हैं। जिसके साथ ही अब तक देश में 60 करोड़ 32 लाख सात हजार 505 कोविड टेस्ट किए हैं।

केरल में मिले 7,163 नए मामले

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,163 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 482 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,19,952 हो गई जबकि मृतक संख्या 29,355 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 482 मरीजों की मौत के मामलों में से 90 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है जबकि 341 वैसे मृतक हैं, जिनके नाम पर्याप्त दस्तावेज की कमी की वजह से पिछले साल 18 जून तक दर्ज नहीं हो पाए थे।

वहीं केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चत न्यायालय के निर्देश के अनुसार अपील के आधार पर 51 लोगों की मौत के पीछे कोविड-19 को वजह माना गया। विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 48,24,745 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 74,456 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा 974 नए मामले त्रिशूर जिले से सामने आए।

Related Post

फिल्म ‘आश्रम’

वेबसीरीज फिल्म ‘आश्रम’ धर्म गुरूओं पर आधारित होगी : प्रकाश झा

Posted by - August 6, 2020 0
मुंबई। संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने के लिये मशहूर प्रकाश झा की आने वाली वेबसीरीज फिल्म…

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश एक्का की संपत्ति कुर्क की

Posted by - September 2, 2021 0
प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश एक्का की 6,25,000 रुपये की संपत्ति कुर्क की है, जिन्हें रांची की…