लखनऊ: लखनऊ के आदर्श कारागार में बंद कैदियों (Prisoners) को योगी सरकार (Yogi government) ने बड़ी राहत दी है। शासन ने आदेश जारी किया हैं कि, आदर्श कारागार में बंद 128 कैदी और नारी बंदी निकेतन में बंद पांच महिला कैदियों (Prisoners) को 15 दिनों का गृह अवकाश दिया जाएगा। यह अवकाश इन कैदियों के अच्छे आचरण और गृह अवकाश की बाकी शर्तें पूरी करने के कारण दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आदर्श कारागार के उस कैदी को गृह अवकाश मिलता है जिसका आचरण अच्छा हो, किसी अन्य राज्य की अदालत द्वारा सजा न सुनाई गई हो। इसके आलावा उसके खाते में श्रम द्वारा अर्जित इतनी धनराशि जमा हो कि गृह अवकाश पर जाने और आने के बाद भी उसके खाते में 10 रुपये शेष हों, पूर्व के वर्षो में गृह अवकाश की समाप्ति के बाद समय से तय तिथि में कारागार में वापस दाखिल हुआ हो और बंदी के पास रहने के लिए घर हो।
इस्लामिक चरमपंथी विद्रोहियों ने जेल पर किया हमला, 900 कैदी फरार
विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय ने जारी आदेश में कहा है जिन कैदियों को गृह अवकाश दिया जा रहा उसकी सूचना के जेल अधीक्षक द्वारा संबंधित जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी। इस माध्यम से गृह अवकाश अवधि में सबंधित थाने के माध्यम से नियमित निगरानी हो सके और अवकाश अवधि समाप्ति के पश्चात उनकी समय से कारागार में वापसी कराई जा सके।