Site icon News Ganj

दिल्ली: भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, मालिक व तीन बच्चों की मौत

भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी

भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से कोचिंग सेंटर के मालिक समेत तीन बच्चों की मौत हो गई है।  इमारत गिरने से कई छात्रों को बचा लिया गया है। बचाव अभियान जारी है। इस घटना में कोचिंग में पढ़ने वाले 13 छात्र घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि जिस समय कोचिंग सेंटर की छत गिरी, उस समय वहां कई छात्र मौजूद थे। हादसे की चपेट में आने से 13 छात्र घायल हैं। छत गिरते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं है। आशंका जताई जा रही है कि 10 बच्चे अभी भी कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे हो सकते हैं।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है। अधिकारी ने बताया कि दमकल को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि भजनपुरा इलाके में एक कोचिंग सेंटर की छत गिर गई है। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है।

Exit mobile version