Site icon News Ganj

करीमगंज में 2 ट्रकों से 1000 किलो गांजा किया गया जब्त

Karimganj

Karimganj

करीमगंज: असम-त्रिपुरा सीमा (Assam-Tripura border) पर असम के करीमगंज (Karimganj) जिले के चुरैबाड़ी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार को दो डंपर ट्रकों से 1000 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक करीमगंज (Karimganj) जिले के चुरैबाड़ी इलाके में दोनों डंपर ट्रक त्रिपुरा की तरफ से आ रहे थे। चुरैबाड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी निरंजन दास ने कहा, “पुलिस टीम ने त्रिपुरा से आ रहे असम-त्रिपुरा सीमा के पास मिले चुराईबाड़ी इलाके में दो डंपर ट्रकों को रोका था।”

निरंजन दास ने बताया कि, चेकिंग के दौरान, हमने एक डंपर ट्रक के अंदर एक गुप्त कक्ष। जब हम दूसरे डंपर ट्रक की जांच करने के लिए आगे बढ़े तो चालक क्षेत्र से भाग गया। हमने एक ट्रक से 763 पैकेट गांजा बरामद किया। हमने कुल 1003 किलोग्राम गांजा बरामद किया, दोनों वाहन।

दिल्ली पुलिस पर हमले का आरोप, कांग्रेस सांसद अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने लिटन सरकार के रूप में पहचाने गए एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Exit mobile version