नई दिल्ली। पूरे दुनिया सहित भारत देश भी जहां कोरोना महामारी के कहर से कराह रहा है। तो वहीं गुवाहाटी की सौ वर्ष की जिंदादिल एक महिला ने कोविड-19 को मात दिया है।
हालांकि दुनिया के डॉक्टर मानते हैं कि अधिक आयु में कोरोना वायरस को मात देना बड़ी चुनौती मानते हैं। लेकिन इस बात को असम की सबसे उम्रदराज मरीज माई हांडिक ने गलत साबित किया है।
सोनाक्षी सिन्हा बोलीं-लॉकडाउन की जिंदगी काफी आ रही है पसंद
इस बारे में चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती है। असम की सबसे उम्रदराज कोविड-19 मरीज माई हांडिक को बुधवार को गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
MMCH Covid Hospital
“It's hard to beat a person who never gives up.”
A 100-year-old woman Mai Handique, recovered from #Covid19.
Nothing can stop our hardworking #CovidWarrior from winning the war against #COVID19.#AssamFightsCorona@PomiBaruah @nhm_assam pic.twitter.com/zGqSFvACZK— Assam Covid Care Centers (@AssamCovid) September 16, 2020
मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाली हांडिक को कोरोना से संक्रमित होने का पता चलने के बाद 10 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए।
हांडिक ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी सराहना की है। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाले 12 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे, जिनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।