गौवध अधिनियम के आरोप में वांछित अभियुक्त को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज था। पुलिस को चकमा देकर आरोपित फरार चल रहा था। थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया कि बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए डालीगंज पुल के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। पुल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने वाला आरोपित
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम रसोली सफदरगंज बाराबंकी निवासी रिहान बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वजीरगंज थाने में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।