मेरे जन्मदिन पर 2.5 करोड़ वैक्सीन लगने से एक दल को बुखार आ गया : मोदी

949 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण को भारत के सामर्थ्य का परिचायक बताते हुए कहा कि समृद्ध और शक्तिशाली माने जाने वाले देश भी ऐसा नहीं कर सके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गोवा में वयस्क आबादी के लिए शत-प्रतिशत पहली खुराक का कवरेज पूरा होने पर वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोवा के वैक्सीन अपव्यय रोकथाम मॉडल से देश के अन्य हिस्सों को मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कल हुए रिकार्ड टीकाकरण ने उनके जन्मदिन को खास बना दिया। उन्होंने कहा, “जन्मदिन तो बहुत आए और बहुत गए लेकिन मैं मन से हमेशा इन चीजों से अलिप्त रहा हूं। इन चीजों से मैं दूर रहा हूं लेकिन मेरी इतनी आयु में कल का दिन मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला था।’’ उन्होंने टीकाकरण काे सफल बनाने के लिए देश के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों और टीकाकरण से जुड़े लोगों की सराहना करते हुए कहा कि हर किसी ने इसमें बहुत सहयोग किया है। लोगों ने इसे सेवा से जोड़ा। उनके करुणा और कर्तव्य भाव की बदौलत ही ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा सकी।

उन्होंने कहा कि कल कोविन डैशबोर्ड पर सबकी निगाहें अटकी हुई थीं। प्रति घंटे 15 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई, 36,000 से अधिक खुराक हर मिनट दी गईं और 425 से अधिक लोगों को हर सेकेंड में टीका लगाया गया।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट के रूप में बुखार की चर्चा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल उनके जन्मदिन पर 2.5 करोड़ वैक्सीन लगने के बाद एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया।

दुनिया की कोई ताकत भारत के आगे नहीं ठहर सकती : सीएम योगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने टीकाकरण प्रयासों में पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दी है, हालांकि इस बारे में पहले बात नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यटन स्थलों को खोलना जरूरी था। केंद्र सरकार ने भी हाल ही में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने, पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों को सरकारी गारंटी के साथ 10 लाख तक का ऋण और पंजीकृत पर्यटक गाइडों के लिए एक लाख तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ”डबल इंजन सरकार” गोवा पर्यटन क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाने और राज्य के किसानों और मछुआरों को अधिक सुविधाएं देने के प्रयासों को बल दे रही है। मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और 12 हजार करोड़ के आवंटन से 6 लेन हाइवे, उत्तर और दक्षिण गोवा को जोड़ने वाले जुआरी पुल का उद्घाटन कुछ ही महीनों में राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में भी चारधाम यात्रा संभव हो पाएगी। इन सब प्रयासों के बीच गोवा में शत- प्रतिशत टीकाकरण होना बहुत खास हो जाता है। पर्यटन क्षेत्र को रिवाइव करने में गोवा की भूमिका बहुत अहम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। भारत आने वाले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया गया है। आज देश के पास देश में बनी वैक्सीन है। वैक्सीनेशन में लॉजिस्टिक्स सपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका है। एक करोड़ लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाना बहुत ही कठिन और बड़ा कार्य है। वैक्सीन की आपूर्ति के तरीके से आम नागरिकों को भी परिचित कराना चाहिए। मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा के विकास की जो विरासत स्व. मनोहर पर्रिकर ने छोड़ी थी, उसे डॉ प्रमोद और उनकी टीम पूरी लगन के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में गोवा ने सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भारी वर्षा, चक्रवात और बाढ़ के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी है।

अपने संबोधन से पूर्व बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने गोवा मेडिकल कॉलेज में व्याख्याता डॉ नितिन से पूछा कि उन्होंने लोगों को कोविड रोधी टीके लगवाने के लिए कैसे राजी किया। प्रधानमंत्री ने कोविड कार्यकर्ता नजीर शेख से पूछा कि उन्हें दूसरों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने में किस तरह की कठिनाइयों पेश आयीं।

स्वीमा फर्नांडीस के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा कि जब लोग टीकाकरण के लिए उनके पास आए तो उन्होंने क्या पूछताछ की। उन्होंने कोल्ड चेन बनाए रखने के चरणों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी पूछा कि वे टीकों के लिए कोल्ड चेन कैसे बनाए रखते हैं। उन्होंने टीकों के शून्य अपव्यय को प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछताछ की। प्रधानमंत्री ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के बावजूद अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए उनकी प्रशंसा की और कोरोना योद्धाओं के सभी परिवारों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

Related Post

Corona vaccination

दिल्ली नगर निगम की अनूठी पहल, कोरोना वैक्सीन लगवाने पर हाउस टैक्स में 5 फीसदी की छूट

Posted by - April 9, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने अनोखी…
गुरु पूर्णिमा

लोकतंत्र में देशभक्ति का मतलब सरकार का समर्थन करना ही नहीं : वेंकैया नायडू

Posted by - February 2, 2020 0
कर्नाटक। कर्नाटक के हुबली शहर में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि हिंसा से विकास…
Mamta Banerjee

ममता का मोदी-शाह पर निशाना, कहा- बंगाल दिल्ली के दो गुंडों के हाथों में नहीं जाएगा

Posted by - April 22, 2021 0
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का…
जस्टिस मुरलीधर का तबादला

गहरी खाई में गिरी अर्थव्यवस्था, कब जागेगी सरकार – प्रियंका

Posted by - September 10, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार आर्थिक मंदी के को लेकर केंद्र सरकार पर हमला ब्प्लती नजर आ…