Site icon News Ganj

महामारी के बीच महंगाई का कहर जारी, 75 रुपए बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम

कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई का कहर जारी है, सितंबर महीने की पहली तारीख को ही घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेडंर के दाम बढ़ा दिए गए। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 25 रुपए बढ़ाया गया वहीं 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो का सिलेंडर अब 884.5 रुपए का हो गया है, महज 15 दिन के भीतर सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।

पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है लेकिन उसपर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सरकार अपना पक्ष रखते हुए कहती है कि उसके हाथ में कुछ नहीं है, सबकुछ कंपनियां तय करती हैं, वह अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है।

दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जो अब 884.50 रुपये का हो गया है।  यानी इस साल सिलेंडर की कीमतों में करीब 190.50 रुपये का इजाफ हो चुका है। फरवरी में सिलेंडर  की कीमतों में 3 बार इजाफा हुआ था।  मार्च 2021 में इसकी कीमत 819 रुपये हो गई थी।  मई और जून में सिलेंडर के दाम में कोई बदलावन नहीं हुआ था।

कोरोना काल में निवेशकों की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश : योगी

Exit mobile version