दूरदर्शन – 90 की दशक की याद दिलाती बेहद खूबसूरत और इमोशनल फ़िल्म (News Helpline Review: 3.5 Star)

1519 0

डायरेक्टर – गगन पुरी

स्टार-कास्ट – माही गिल, मनु ऋषि, डॉली अहलूवालिया, सुप्रिया शुक्ला, राजेश शर्मा, महक मनवानी, सुमित गुलाटी, आदित्य कुमार, अर्चिता शर्मा और मनीष बख्शी।

 

फिल्म ‘दूरदर्शन’ की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसका हर सदस्य अपनी अलग दुनिया में जी रहा है।

 

सुनील (मनु ऋषि) अपनी पत्नी प्रिया (माही गिल) से तलाक लेने के कगार पर है। बेटा सनी अपने कॉलेज की पढ़ाई से परेशान है, और वो पॉर्न किताबे पढ़ने में ज्यादा इंट्रेस्टेड है और बेटी की अलग चिंताएं हैं। बीजी तीस साल से घर के एक कमरे में कोमा में पड़ी है, और एक दिन बिजी को अचानक अपने कमरे में होश आ जाता है।

 

कहानी मजेदार मोड़ पर उस वक्त आती है जब डॉक्टर घरवालों से कहते हैं कि उन्हें किसी तरह का स्ट्रेस ना दिया जाय। जिसकी वजह से घरवालों को बीजी के लिए 90 के दशक का माहौल बनाकर जीना पड़ता है।

 

आजके समय में 90 के दशक का माहौल बनाकर जीने में उन्हें बहुत ही प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है जो देखने में काफी मजेदार है।

 

डायरेक्टर गगन पुरी की फिल्म दूरदर्शन एक फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म बहुत ही मजेदार है। यदि किसी का दिन खराब गया हो तो यकीनन, वो ये फिल्म देखकर अपना मूड सही कर सकता है। फिल्म की कहानी इमोशनल होने के साथ ही फनी भी है ये कभी आपको हसायेगी तो कभी इमोशनल कर देगी।

 

फिल्म के एक्टर्स की बात करें तो सभी ने कमाल की एक्टिंग की है। बात करें अगर मनु ऋषि और डॉली अहलूवालिया की तो दोनों इस फिल्म की जान हैं। मनु ऋषि एक राइटर हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में जिस तरह की एक्टिंग की है वह अवॉर्ड जीतने योग्य है।

 

सोनी सिंह ने काफी अच्छी सिनेमैटोग्राफी की है और दिल्ली के माहौल को बखूबी दर्शाया है। वही शुभम श्रीवास्तव की एडीटिंग फिल्म की शुरुआत में माहौल जमाने में मददगार साबित हो रही है।

 

दूरदर्शन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन गगन पुरी ने किया है और इसे आर्य फिल्म्स (रितु आर्य) द्वारा प्रोड्यूस किया जा है। फिल्म में माही गिल और मनु ऋषि चड्ढा भी हैं। यह फ़िल्म आज से देश भर के सिनेमा घरो मेँ रिलीज़ होने जा रही है।

 

Related Post

दिव्या खोसला

दिव्या खोसला के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस , देखें इनका हॉट लुक

Posted by - February 23, 2020 0
नई दिल्ली। एक्ट्रेस और फिल्म मेकर दिव्या खोसला कुमार काफी खूबसूरत हैं। वह मशहूर गायक गुलशन कुमार की बहू हैं।…
दीपिका पादुकोण का जन्मदिन

दीपिका पादुकोण कपड़ों की वजह से हो गईं ट्रोल, लखनऊ में जन्मदिन मनाने पहुंची

Posted by - January 5, 2020 0
मुंबई। दीपिका पादुकोण रविवार पांच जनवरी को जन्मदिन मना रही हैं। अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही मुंबई में…