केशव मल्होत्रा म्यूजिक चार्ट्स टॉप करेंगे अपने नए सिंगल ‘ज़िद्दी ईगो’ के साथ

830 0

अपने पहले सिंगल, तेरी आंखें के सक्सेस होने के बाद टैलेंटेड सिंगर केशव मल्होत्रा ​​अपने एक नये सिंगल ‘जिद्दी इगो’ के साथ फैंंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि आज ही  रिलीज हुआ है।

अच्छे लुक्स, और चिल एटिट्युड की वजह से केशव मल्होत्रा की फैन फॉलोविंग बहुत ही ज्यादा है। हालांकि अपने म्यूजिक वीडियो की वजह से भी वो इंडिया के यूथ के दिलों में बसे हुए हैं। केशव का पहला सिंगल ‘तेरी ऑखें’ को लोगों ने बहुत पसंद किया गया था और सॉन्ग हिट हुआ था। और अब उनका एक और म्यूजिक वीडियो जो आज रिलीज हुआ है, यकीनन उससे भी ज्यादा सक्सेस होगा।

लोगों के सपोर्ट और इनकरेजमेंट की वजह से केशव ने अपने सिंगिंग टैलेंट की खोज बहुत ही पहले कर ली थी। और अपने अच्छे लुक्स की वजह से केशव स्कूल और कॉलेज में पॉपुलर थे। उन्होंने अपना सिंगिंग करिअर बहुत ही देर में शुरू किया, लेकिन जब उन्होंने सिंगिंग की शुरुआत की और अपना सॉन्ग रिलीज किया तो लोग उनके दीवाने हो गयें।

NM कॉलेज से हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट करने के बाद, केशव ने बैचलर ऑफ टूरिज्म की डिग्री लेने के साथ ही अपना फैमिली बिजनेस हॉलिडे होम रेंटल ज्वाइन कर लिया। लेकिन उनका इंटरेस्ट हमेशा से ही सिंगिंग और परफॉरमेंस करने में ही था।

केशव ना केवल सिंगिंग बल्कि कई और कामों में माहिर है। वह एक सक्सेसफुल बिजनेस चलाते हैं। सिंगिंग और कंपोजिंग करने के अलावा वो एक मॉडल भी है।

केशव का नया सिंगल ‘जिद्दी इगो’ वाइब और एटिट्युड के बारे में हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग हैं जो आज रिलीज होगा। सॉन्ग में हिप हॉप धुन के साथ वाइब्रेंट लिरिक्स हैं जो यकीनन नाइट मोड को एन्जॉय करने और कुछ क्रेजी लेट नाइट ड्राइव के लिए आपकी वाइब को सेट कर देगा।

Video link – https://www.youtube.com/watch?v=jHplokoGzPE&feature=youtu.be

Related Post

रवीना का ऑटो वीडियो वायरल

भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए रवीना ने पकड़ा ऑटो, वीडियो वायरल

Posted by - March 1, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में रवीना को…
आलिया भट्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स को भेजा सरप्राइज गिफ्ट, बढ़ाया मनोबल 

Posted by - May 19, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बढ़ाते हुये उन्हें सरप्राइज गिफ्ट भेजा है। वैश्विक महामारी जूझ…