Site icon News Ganj

अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे लेकिन अनारकली नहीं चाहिए – अब्दुल्ला

अब्दुल्ला

अब्दुल्ला

रामपुर। आजम खां के बाद अब उनके बेटे अबदुल्ला आजम खां बयानबाजी करते हुए मर्यादा लांघ गए। रामपुर से पहली बार लोकसभा का चुनाव लडऩे मैदान में उतरे आजम खान के समर्थन में एक चुनावी सभा में कल अब्दुल्ला आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को अनारकली कह दिया।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने किया बुजुर्गों पर भरोसा, दिल्ली में शीला दीक्षित को बनाया उम्मीदवार 

आपको बता दें एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता अब्दुल्ला आजम खां ने कहा अली भाई हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। उन्होंने ने यह टिप्पणी जयाप्रदा के अतीत को लेकर की है। हालांकि उन्होंने सीधे उनका नाम कहीं नहीं लिया है। बता दें इससे पहले आजम खां भी जया के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं। इसके लिए चुनाव आयोग पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।

ये भी पढ़ें :-मायावती का नाम लेकर जयाप्रदा ने आजम पर साधा निशाना, केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक पिता आजम खान के नक्श-ए-कदम पर बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी चलते दिखाई दे रहे हैं। जया प्रदा पर बीते दिनों विवादित टिप्प्णी पर आजम खान इन दिनों घिरे हुए हैं, अब बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी उसी रास्ते में जाते दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version