टेक डेस्क। ट्विटर जल्द ही एक बड़ा फीचर जारी करने वाला है। जिसमे ट्विटर पर किसी भी प्रकार के रिप्लाई को छिपा सकेंगे। ट्विटर के इस फीचर के आने के बाद ट्रोलिंग लगाम लगने की संभावना है। इसकी जानकारी ट्विटर के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर मिशेल यासमिन हक के एक ट्वीट से मिली है, हालांकि यूजर्स के पास इसका विकल्प नहीं होगा कि वह हमेशा के लिए रिप्लाई बटन को हाइड कर सके।
ये भी पढ़ें :-YouTube ने हटाया विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो,आप भी शेयर करने से बचें
आपको बता दें इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि कोई आपको ट्रोल करने की कोशिश करेगा तो आपके उसके रिप्लाई को हाइड कर पाएंगे। ऐसे में अन्य लोगों तक वह रिप्लाई नहीं पहुंच पाएगा।
ये भी पढ़ें :-Vodafone ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 1.5GB डाटा
Twitter is testing replies moderation. It lets you to hide replies under your tweets, while providing an option to show the hidden replies pic.twitter.com/dE19w4TLtp
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) February 28, 2019
जानकारी के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग वाले स्क्रीनशॉट में साफ-साफ दिख रहा है यदि आपको किसी के रिप्लाई को हाइड करने का विकल्प मिल रहा है। ट्विटर का यह फीचर काफी हद तक फेसबुक के कॉमेंट हाइड फीचर की तरह ही होगा।