मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने आज काला दिवस मनाया और दो घंटे का काम बंद किया। इस दौरान पोस्ट प्रोडक्शन कार्य भी बंद रहे। रविवार यानी आज पुलवामा में हुए आंतकी हमले में मुंबई फिल्म सिटी में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें :-पुलवामा आतंकी हमले के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर हुए सिद्धू
#FWICE starts showing its solidarity to our #martyrs Of #PulwamaAttack. 24 crafts get together to condemn terror act of #Pakistan at Filmcity. pic.twitter.com/QOT2LLm1iK
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 17, 2019
ये भी पढ़ें :-रिलीज होते ही फिल्म ‘गली ब्वॉय’ ऑनलाइन हुई लीक
आपको बता दें सीआरपीएफ के वीरगति को प्राप्त हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने कलाकारों के अलावा कई क्रिकेट खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा FWICE ने नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये ।
@virendersehwag #HarbhajanSingh & other Cricketers to be present at the solidarity march for soldiers organised by #FWICE mother body of 24 crafts of #Film&TVIndustry at film city gate today at 2 pm. #PulawamaTerrorAttack
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 17, 2019
ये भी पढ़ें :-कपिल शर्मा के शो के बाद अब सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग- बीजेपी महासचिव- अकाली दल