एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज ने जुलाई 2019 के सुपरहीरो आई फिल्म स्पाइडर-मैन: हॉमकमिंग का पहला ट्रेलर मंगलवार यानी 15 जनवरी को जारी किया, जो पिछले दिन स्टार टॉम हॉलैंड द्वारा एक टीस के बाद था। लेकिन, ये ऐसा किरदार है।
ये भी पढ़ें :-‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सीजन 8 का टीजर आया सामने,जानें कब होगा टेलीकास्ट
जिसका तिलिस्म अब तक हिंदुस्तान में कभी कम नहीं हुआ है। स्पाइडर मैन होमकमिंग के दो साल बाद स्पाइडरमैन घर से दूर जा रहा है फिल्म स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम में।हर किसी की पसंदीदा वेब-स्लीगर अभी भी मार्वल सेमेटिक यूनिवर्स के आसपास झूल रही है ।
ये भी पढ़ें :-Critics’ Choice Awards: लेडी गागा को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
जानकारी के मुताबिक इस बार स्पाइडर मैन उड़ता है तो उसका सूट फ्लाई सूट जैसे विंग्स के साथ भी दिखता है। मिस्टीरियो के साथ हाइड्रोमैन भी है फिल्म में। होमकमिंग वाले डायरेक्टर जॉन वॉट्स के हवाले स्पाइडरमैन की नई सीरीज की ये दूसरी फिल्म भी है।
ये भी पढ़ें :-“Unbreakable” की कहानी सुने बिना काम करने लिए सहमत ब्रूस विलिस
पिछली फिल्म में आइरनमैन का खास किरदार दिखा था। इस बार जॉन इसके आगे का तमाशा जुटा रहे हैं। टीजर ट्रेलर ने मजमा जमा भी दिया है। स्पाइडर मैन यूनीवर्स लगातार फैल रहा है और हो सकता है अगली फिल्म में ये सारे विलेन एक साथ स्पाइडरमैन की चुनौती बनते नजर भी आएं।