नई दिल्ली। बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में शामिल होना एक बार फिर टल गया है। वह गुरुवार यानी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वह 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं आज सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की।
Shatrughan Sinha meets Congress President Rahul Gandhi in Delhi. pic.twitter.com/UXAChtZHfR
— ANI (@ANI) March 28, 2019
ये भी पढ़ें :-दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, मासूम हुए इसके शिकार
आपको बता दें मुलाकात से पहले सिन्हा ने कहा था- अभी मैं राहुल जी से मिलने जा रहा हूं। हमारी ओर से किसी भी तरह की देरी नहीं है, कोई गड़बड़ी नहीं है। पटना साहिब सीट को लेकर उन्होंने बताया कि मैं कई बार कह चुका हूं कि सिचुएशन कोई भी हो, लोकेशन वही होगी।
Shatrughan Sinha on being asked ‘when will he join Congress party?’: Joining will happen soon, we will give you a positive news during Navaratri. I will join Congress now. pic.twitter.com/63Aber7Q1O
— ANI (@ANI) March 28, 2019
ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी का बड़ा चुनावी वादा, 20 फीसदी गरीबों को हर साल देंगे 72 हजाए रुपये
जानकारी के मुताबिक मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, हमारी मुलाकात बेहद सार्थक रही, उन्होंने मेरी हौसला-अफजाई की। उन्होने कहा कि जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं, नवरात्र के बाद अच्छी खबर मिलेगी।