प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह प्रयागराज पहुंचने बाद तीनों अनी अखाड़े, पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और पंच दिगंबर अनी अखाड़े की धर्म ध्वजाएं लहराईं। इसके बाद मेला क्षेत्र में मौजूद अन्य अखाड़ों में जाकर संतों-महंतों और महामंडलेश्वरों के साथ आयोजन को लेकर चर्चा की।
ये भी पढ़ें :-एनडीए और जदयू की रहे हुई अलग,नीतीश कुमार ने कहा नहीं करेंगे समर्थन
इसके बाद सेक्टर 16 में सबसे पहले निर्मोही अनी अखाड़ा फिर नया उदासीन, बड़ा उदासीन, अटल अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा, जूना अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा का भ्रमण किया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा में भ्रमण कर अखाड़े में संतों के साथ भोजन किया। इससे पहले सीएम योगी ने त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन किया।
ये भी पढ़ें :-डीएम ने अतीक अहमद को कारागार से हटाकर दूसरी जेल में भेजने के लिए लिखा पत्र
जानकारी के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि, सीएम ने सभी अखाड़ों का भ्रमण कर आयोजन को लेकर चर्चा की। सीएम आयोजन कार्य को लेकर संतुष्ट दिखे।निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत और राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के मुख्य पक्षकार श्रीमहंत पुष्कार श्री महंत धर्म दास ने कहा कि, अखाड़ें में धर्म ध्वजा फहराने के साथ सीएम को हनुमान की ओर से यह आशीर्वाद दिया गया कि राम मंदिर उनके ही कार्यकाल में बने और वही उस मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखे।