पटना। पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है। नाराज़ तेज प्रताप यादव ने आज अपने पिता और मां के नाम से नया मोर्चा बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो सभी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े करेंगे।
ये भी पढ़ें :-राहुल की मौजूदगी में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने थामा कांग्रेस का हाथ
आपको बता दें तेज प्रताप ने कहा, ”हम पार्टी से शिवहर और जहानाबाद सहित दो सीटें मांग रहे हैं. अगर पार्टी ने इन दो सीटों पर मेरे मनपसंद उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया तो मैं अपने निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतार दूंगा।”
#Bihar: Tej Pratap Yadav launches ‘Lalu Rabri Morcha’ in Patna, says, “We demand two Lok Sabha seats of Sheohar and Jehanabad.” pic.twitter.com/2xCTUXg2mg
— ANI (@ANI) April 1, 2019
ये भी पढ़ें :-शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी से की मुलाकात, 6 अप्रैल को हो सकते हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा- सारण लालू जी की सीट रही है, मां की सीट रही है। हम माता से निवेदन करते हैं कि वो उस सीट से लड़ें, नहीं तो मैं निर्दलीय लड़कर जीतूंगा। हम लालू-राबड़ी मोर्चा के जरिए लड़ेंगे। चुनाव में निष्पक्ष लोगों को उम्मीदवार बनाएंगे। जीतकर लालू जी का आशीर्वाद लेंगे।